मध्य प्रदेश जिला पंचायत चुनाव: 17 में से 7 वार्डों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी

मध्यप्रदेश में त्रि-स्तरीय निकाय चुनावों के परिणामों की सूची आधिकारिक रूप से जारी की जा रही है। गुरुवार को छिंदवाड़ा ब्लॉक के 59 पंचायतों के सरपंचों की सूची जारी की गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सीहोर के जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगा। हालांकि, पहले ही जिला पंचायत के विजेताओं के शुरूआती रुझान सामने आ चुके हैं। 

जानकारी के मुताबिक, कुल 17 में से 7 वार्डों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार विजयी हुए हैं। इनके अलावा भाजपा के दिग्गज नेताओं को हराकर वार्ड 6 से जीवन सिंह और वार्ड 11 से डॉ. सुरेश चुनाव जीते हैं। वहीं, वार्ड नंबर 9 से प्रजातांत्रिक पार्टी के कमल सिंह चुनाव जीते हैं। बताया जा रहा है कि डॉ सुरेश और जीवन दोनों ही भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। जिसकी वजह से भाजपा की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। 

रमेश सक्सेना खेल सकते हैं दाव
भाजपा का पलड़ा भले ही जिला पंचायत में मजबूत माना जा रहा है, लेकिन पूर्व विधायक रमेश सक्सेना बाजी पलट सकते हैं। ये अपने समर्थकों को पहले जिला अध्यक्ष बनवा चुके हैं। सहकारी नेता रहे रमेश सक्सेना कांग्रेस में हैं। वार्ड 1 से इनके बेटे शशांक सक्सेना ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है। भाजपा में शामिल हुए गोपाल इंजीनियर और कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के बेटे शशांक सक्सेना को प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। उधर, जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने समर्थकों को काबिज कराने के लिए दोनों ही पार्टियां के नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेता जीते हुए सदस्यों से संपर्क बनाए हुए हैं। खासतौर पर उनपर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जो कि कांग्रेस और भाजपा के समर्थन के बगैर ही सदस्य निर्वाचित हुए है। ताकि उन्हें अपने खेमे में लाया जा सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here