महाकुंभ 2021: पहले शाही स्नान से हुआ कुंभ का आगाज, ये अखाड़े लगा चुके हैं आस्था की डुबकी

हरिद्वार: आज हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान है. शाही स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. इस दौरान तमाम अखाड़ों के साधु-संतों ने भी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस बार का महाकुंभ इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार किन्नर अखाड़ा हरिद्वार कुंभ में शामिल हुआ है. इस बीच नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हरकी पौड़ी पहुंचे और साधु-संतों पर फूलों की वर्षा की. 

शाही स्नान के लिए राज्य पुलिस के बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर साधु-संतो का स्वागत किया. इस दौरान अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर रथों पर सवार होकर हरकी पैड़ी पहुंचे. आईजी कुंभ संजय गुंज्याल का दावा है कि बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया है. 

इस क्रम में किया अखाड़ों ने शाही स्नान 
शाही स्नान पर अब तक जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ों ने करीब 11 बजे तक हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर डुबकी लगाई. इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा ने करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान किया. वहीं, महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा करीब साढ़े 4 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे. उसी मार्ग से वापसी कर संत छह बजे अपनी छावनी में प्रवेश करेंगे. 

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाकुंभ का पहला शाही स्नान नहीं कर पाए. शाही स्नान की सारी तैयारियां करवाने के बाद वह गुजरात के जूनागढ़ महाशिवरात्रि मनाने गए हैं. हालांकि, वह 14 मार्च को हरिद्वार पहुंच जाएंगे.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here