महाराष्ट्र: 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी 99.63% प्रतिशत छात्र पास, 4789 छात्र फेल

महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. हालांकि रिजल्‍ट लिंक शाम 4 बजे के बाद एक्‍ट‍िवेट किया जाएगा. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास के 99.63% छात्रों को सफलता मिली है. वहीं जो छात्र महाराष्ट्र बोर्ड के इस परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वो विशेष लिखित परीक्षा में  हिस्सा ले सकता है. महाराष्ट्र राज्य में अगर हम  क्षेत्र-वार नतीजों के बारे में बात करें तो कोंकण डिवीजन ने 99.81% के साथ सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया है, जबकि औरंगाबाद सबसे कम प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र था, जिसमें क्षेत्र के 99.73% छात्रों ने परीक्षा पास की. 46 छात्रों ने महाराष्‍ट्र 12वीं बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने हायर सेकंडरी परीक्षा परिणा 2021 का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया. क्लास 12 बोर्ड रिजल्ट 2021 का लिंक mahresult.nic.in पर जारी किया गया है.

आपको बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड हॉयर सेकेंडरी एग्जाम के लिए कुल राज्य से कुल 13,19,754 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था. इनमें से 13,14,965 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य में कुल पास हुए छात्रों का प्रतिशत 99.63 है. आपको बता दें कि इसके पहले पिछले साल यानि कि 2020 में महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं में स्टूडेंट्स के पास होने का कुल प्रतिशत 90.66 था. इस बार का 12वीं क्लास का परीक्षा परिणाम पिछली बार की तुलना में 8.97% ज्यादा आया है.

आइए आपको बताते हैं कि किस स्ट्रीम के कितने छात्रों को सफलता मिली है
महाराष्ट्र बोर्ड के साइंस के छात्रों को – 99.45 फीसदी सफलता मिली है
वहीं महाराष्ट्र बोर्ड के आर्ट्स के छात्रों को – 99.83 फीसदी सफलता मिली है

आइए आपको बताते हैं मंडल के हिसाब से छात्रों के परीक्षा परिणाम
पुणे – 99.75 फीसदी पास
नागपुर – 99.62 फीसदी पास
औरंगाबाद – 99.34 फीसदी पास
मुंबई – 99.79 फीसदी पास
कोल्हापुर – 99.67 फीसदी पास
अमरावती – 99.37 फीसदी पास
नासिक – 99.61 फीसदी पास
लातूर – 99.81 फीसदी पास
कोंकण – 99.63 फीसदी पास

Maharashtra HSC Result 2021: के लिए यहां चेक करें परीक्षा परिणाम
mahahsscboard.in
msbshse.co.in
mahresult.nic.in
hscresult.mkcl.co.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here