महाराष्ट्र: बागी 9 मंत्रियों से सीएम उद्धव ठाकरे ने छीना विभाग

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बागी मंत्रियों पर कड़ा एक्शन लिया है. उनसे मंत्रिपद छीनकर दूसरे विधायकों को सौंप दिये गए हैं. ऐसा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार का कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए. कुल मिलाकर 9 बागी मंत्रियों के विभाग दूसरे मंत्रियों को सौंपे गये हैं.

इसमें एकनाथ शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा गया है. गुलाब राव पाटील का विभाग अनिलव परब को दिया गया है.

सीएमओ की तरफ से इसपर कहा गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो.

महाराष्ट्र में किसको किसका विभाग मिला?

  • एकनाथ शिंदे का विभाग सुभाष देशाई को
  • गुलाब राव पाटिल का विभाग अनिल परब को
  • दादा भुसे और संदीपान भुमरे का विभाग शंकरराव गडाक को
  • उदय सामंत का विभाग आदित्य ठाकरे को
  • बच्चू कडू का विभाग – अदिति तटकरे, सतेज पाटिल, संजय बनसोडे और दत्तात्रेय भरणे को
  • शंभूराजे देशाई का विभाग संजय बनसोडे को (गृह ग्रामीण राज्यमंत्री ) 
  • शंभूराजे का विभाग (वित्त, नियोजन, कौशल विकास) विश्वजीत कदम को दिया 
  • अब्दुल सत्तार का विभाग प्राजक्त तानपुरे, सतेज पाटिल, अदिति तटकरे को दिया गया
  • राजेंद्र येड्रावकर का विभाग विश्वजीत कदम, प्राजक्त तानपुर, सतेज पाटिल, अदिती तटकरे को दिया

उद्धव गुट भले ही अभी यह दिखाने की कोशिश में है कि असली बॉस वही है. लेकिन दावों से इतर शिंदे गुट मजबूत होता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में एकनाथ शिंदे ने लिखा है कि महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और इस तरह सदन में बहुमत से नीचे आ गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here