कंगना के कथित ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेगी महाराष्ट्र सरकार, इंटरव्यू को बनाया आधार

मुंबई : बॉलीवुड और नारकोटिक्स के सम्बंधों का खुलासा करने के लिए जारी जांच में सोमवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंगना रनौत से भी जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच कराने की मांग की। महाराष्ट्र कांग्रेस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से कहा है कि वह रिया से जुड़े ड्रग एंगल के साथ-साथ कंगना से जुड़े एंगल की भी जांच करे।

राज्य कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, “कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं। अगर ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था। एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए।” सावंत ने कहा कि कंगना के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन किया करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर इनसीबी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए।

कंगना को गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर सावंत ने कहा कि भाजपा अच्छी तरह जानती है कि जो लोग विपक्षी पार्टियों की सरकारों को परेशान करने के उसके एजेंडा को आगे ले जाते हैं, उनकी रक्षा कैसी करनी है।

उल्लेखनीय है कि कंगना नौ सितम्बर को मुम्बई लौटने वाली हैं और इससे पहले एमएचए द्वारा उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। 9 सितंबर को रनौत के मुंबई लैंड होते ही उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here