महाराष्ट्र: अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की अहम बैठक

महाराष्ट्र की राजनीति के धुरंधर नेता शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस बात को लेकर कयास लग रहे हैं कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी की कमान कौन संभालेगा। 

शरद पवार ने फैसले से चौंकाया
मंगलवार को शरद पवार ने अचानक एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे का एलान कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में रहेंगे। लेकिन शरद पवार का इस्तीफा जिस तरह से अचानक हुआ, उसने हर किसी को चौंका दिया है। शरद पवार ने एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर अपने इस्तीफे का एलान किया। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि एनसीपी सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो अगले अध्यक्ष का चुनाव करेगी। 

कौन ले सकता है शरद पवार की जगह?
शरद पवार या एनसीपी ने अभी तक नए अध्यक्ष को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन सूत्रों के अनुसार, अजित पवार, शरद पवार की जगह ले सकते हैं। वहीं शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी  नेता जयंत पाटिल भी रेस में शामिल हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शरद पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है। अब अजित पवार के घर हो रही एनसीपी नेताओं की बैठक में कोई अहम निर्णय पर सहमति बनने की उम्मीद की जा रही है।

शरद पवार के इस्तीफे की टाइमिंग अहम
शरद पवार के इस्तीफे का समय भी बेहद अहम है। दरअसल उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले दो हफ्ते में फैसला सुना सकता है। याचिका में मांग की गई है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और साथ ही 15 अन्य विधायकों को भी बर्खास्त किया जाए। ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि अजित पवार भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। यही वजह है कि शरद पवार के अचानक हुए इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए भी शरद पवार का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here