महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने एनसीपी और शिवसेना पर ली चुटकी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना और एनसीपी पर जमकर हमला बोला है। बुधवार को बयान में उन्होंने महाराष्ट्र की बदसूरत राजनीति की निंदा की। उन्होंने कहा, शिवसेना और एनसीपी दोनों सत्ता में भी और विपक्ष में भी है। ऐसा सिर्फ हमारे राज्य में ही है, दुनिया में कही ओर नहीं है। मैंने ऐसी बेतुकी और बदसूरत राजनीतिक स्थिति कभी नहीं देखी। स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए मतदाताओं के पंजीकरण से पहले एक बैठक को संबोधिक करते हुए राज ठाकरे ने यह बात कही।

राज ठाकरे बोले, करोड़ों रुपये बर्वाद हो गए लेकिन किसी को चिंता नहीं
बैठक के दौरान राज ठाकरे ने चिपलुन शहर में मुंबई-गोवा राजमार्ग के एक हिस्से पर बन रहे एक ओवरब्रिज के गर्डर के गिरने की भी निंदा की। उन्होंने कहा, 140 करोड़ रुपये का फ्लाईओवर (ओवरब्रिज) निर्माण पूरा होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया। करोड़ों रुपये बर्बाद हो गए लेकिन किसी को चिंता नहीं हुई। फिर भी वोट मांगे जाते हैं।

टोल भुगतान को लेकर राज ठाकरे बोले
उन्होंने कहा, हर टोल बूथ पर 90 कैमरे लगे हैं। वहां से कितनी गाड़ियां गुजरती है, इसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। मुंबई और ठाणे में हर दिन सैकड़ों गाड़ियां रजिस्टर होती हैं। हालांकि, इन टोल बूथों से गुजरने वाली गाड़ियों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होता है। क्या यह संभव है?

बता दें मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने छोटे वाहनों को टोल भुगतान से छूट देने के राज्य सरकार के कथित आदेश को लागू नहीं करने पर टोल बूथों को जलाने की धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here