महाराष्ट्र: थोड़ी देर में फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच शिंदे गुट की एक चिट्ठी सामने आई है, जिसमें 34 बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने यह चिट्ठी राज्यपाल को भेजकर शिंदे को अपना नेता बताया है. उन्होंने यह चिट्ठी डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को भेजी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे शाम 5 बजे फेसबुक लाइव के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करेंगे. इस संबोधन के दौरान सीएम उद्धव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. मालूम हो कि बुधवार की सुबह सूचना आई थी कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, लेकिन दोपहर बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.

गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे ने दावा ठोंका कि उनके साथ 46 विधायक हैं. इसमें शिवसेना और निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. आपको बता दें कि NCP-कांग्रेस वाले गठबंधन से शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. शिवसेना के बागी 34 विधायकों ने बैठक करके एकनाथ शिंदे को शिवसेना का निर्विरोध विधायक दल का नेता चुना और 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधान सभा उपाध्याक्ष नरहरि झिरवल के ऑफिस में सबमिट किया गया है.

बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, इससे पहले शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर सुबह ही गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here