कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 जनवरी 2021 तक लॉकडाउन प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. एक आदेश में कहा गया है ‘राज्य सरकार का मानना है कि  COVID-19 वायरस के प्रसार से महाराष्ट्र राज्य को खतरा है. वायरस के प्रसार को रोकने  के लिए कुछ आपातकालीन उपाय किए गए हैं. सरकार ने  महामारी अधिनियम 1897 और आपदा एक्ट 2005 के तहत 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. आदेश में कहा गया है कि कोविड को लेकर जो वर्तमान में गाइडलाइन है वो जारी रहेगी.’

महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में कोरोना की नई स्ट्रेन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली.  वहीं मुंबई हवाई अड्डे पर मंगलवार को 664 यात्री पहुंचे जिनमें से 361 मुसाफिरों को शहर में आइसोलेशन में रखा गया है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को कुल नौ अंतरराष्ट्रीय उड़ाने यहां पहुंचीं. उन्होंने बताया कि 254 यात्रियों को अन्य राज्य जाने दिया गया जबकि कुछ मुसाफिरों को गर्भवती होने और अधिक उम्र होने जैसे कारणों के चलते अनिवार्य पृथक-वास नियम से छूट दी गई है.

नगर निकाय ने यूरोपीय देशों और पश्चिम एशिया से आने वाले यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में रखने के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया में रविवार को संशोधन किया था. इसे ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद जारी किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here