महाशिवरात्रि: बिजली महादेव सहित अन्य मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

महाशिवरात्रि पर हिमाचल प्रदेश के शिवालयों में शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवभक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। धार्मिक स्थल बिजली महादेव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बिजली महादेव के दर्शन किए। मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला सुबह 5:00 बजे से शुरू हो गया था। बिजली महादेव में शिवरात्रि के चलते चहल-पहल बनी हुई है। 

मंदिर कमेटी की ओर से बिजली महादेव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। देवता के बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंबाल ने कहा कि श्रद्धालुओं से बिजली महादेव क्षेत्र में कचरा नहीं फैलाने की अपील की गई है। मंडी जिले के बाबा भूतनाथ मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा की। 

Mahashivratri: Flood of faith in Bijli Mahadev and other temples, chants of Bhole echoed in the shivalaya

बाबा भूतनाथ मंदिर स्थित स्वयंभू शिवलिंग से घृत कंबल उतरा गया और जलाभिषेक
 किया गया। करीब एक माह के बाद स्वयंभू शिवलिंग से सुबह 4:00 बजे घृतकंबल को हटाया गया और बाबा का जलाभिषेक किया गया। सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लग गई थीं। छोटी काशी में भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठी।

ज्वालामुखी व प्राचीन लाल शिवालय में हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
ज्वालामुखी के शिव मंदिरों व प्राचीन लाल शिवालय मंदिर में महाशिवरात्री बड़ी धूम-धाम से मनाई गई।  लाल शिवालय मंदिर में सुबह से ही शिव भक्त शिव का पूजन करने पहुंचे।  शिव भक्तों ने भोले नाथ का दूध, गंगाजल, दही, शहद, शक्कर व फल, भांग धतूरा  आदि से जलाभिषेक किया। लाल शिवालय में भक्तों के लिए फलाहार का भंडारा भी लगाया गया।  पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया कि लाल शिवालय मंदिर में शिवरात्रि का विशेष पूजन किया गया। शिवरात्रि पर्व शिव शंकर भगवान का सबसे बड़ा त्योहार है। आज ही के दिन भोले नाथ का विवाह माता पार्वती से संपन्न हुआ था। भोलेनाथ अपने सभी भक्तों की मनोकामनाओं को पूरी करते हैं। प्राचीन लाल शिवालय मंदिर में फलाहार के भंडारे का भी आयोजन किया गया। वहीं ज्वालामुखी के सभी छोटे बड़े शिव मंदिरों में भी शिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही और कई जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया। 

Mahashivratri: Flood of faith in Bijli Mahadev and other temples, chants of Bhole echoed in the shivalaya

भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर हुआ भक्तिमय
शिवरात्रि के पावन अवसर पर चंबा जिले के शिवालय फूल-मालाओं और इलेक्ट्रिकल लाइटों से सजाए गए। अल सुबह बच्चे प्रभात फेरियो में शामिल हुए। वहीं, भरमौर स्थित चौरासी मंदिर, चंद्रशेखरमंदिर, शिव मंदिर मुगला, सपडी धड़ोग में जल चढ़ाने के लिए महिलाएं, युवतियां सुबह से ही लाइनों में लगी रहीं।  मंदिर भोलनाथ के जयकारों से गूंज उठे।  साहो के कुरैणा शिखर में साल खद्द मे लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। चंद्रशेखर मंदिर में सदर विधायक नीरज नैयर ने अपनी पत्नी संग पूजा की। दोपहर तक भजन-कीर्तन का क्रम जारी रहा।

Mahashivratri: Flood of faith in Bijli Mahadev and other temples, chants of Bhole echoed in the shivalaya

गसोता महादेव में भी लगी लाइनें
वहीं, जिला हमीरपुर में आस्था का केंद्र गसोता महादेव में सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई थीं। दूर-दराज के क्षेत्र से श्रद्धालु जलाभिषेक करने गसोता महादेव पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here