महात्मा टिकैत हमारे नेता थे और आजीवन रहेंगेः राजेश चौहान

मुजफ्फरनगर। फतेहपुर अपने निवास स्थान से चलकर नोएडा गाजियाबाद के रास्ते मुजफ्फरनगर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान का भाकियू अराजनीतिक के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मेरे गुरु की धरती है और यहां किसानों की राजधानी सिसौली थी। उन्होंने कहा टिकैत हमारे नेता थे और आजीवन नेता रहेंगे। उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का काम कर रहा हूँ और आगे भी करूँगा। उन्होंने कहा यहां से गुरु और बाबा भोलेनाथ के दर्शन ना करूं तो इधर से हमारा निकलना सफल नहीं हो सकता।

राजेश चौहान ने कहा कि हम महात्मा टिकैत के अनुयाई हैं और उनके पद चिन्हों पर चल रहे हैं इसीलिए मुजफ्फरनगर की धरती से निकला हूँ और हरिद्वार जाकर राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में बड़े आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ट्रैक्टरों पर सवारी के लिए रोक लगा दी, किसानों को खेतों में कटीले तार लगाने की रोक है और एमएसपी है इन सभी मुद्दों को लेकर हम तीन दिन हरिद्वार में मंथन करेंगे। उसके बाद सरकार के खिलाफ एक बड़ी रणनीति तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि पहली बात तो किसान को एमएससी चाहिए दूसरा उन्होंने कहा कि अपने घोषणा पत्र में किसान के लिए सरकार ने जो योजनाएं घोषणा की है वह लागू होनी चाहिए। बिजली किसान को 18 घंटे मिलनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि उधर किसान सूखा से परेशान हुआ और इधर भारी बारिश में किसान की फसलों को बर्बाद कर दिया। किसान के कर्ज को माफ किया जाए। इन तमाम मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर किसान के हित में बहुत सी लड़ाई लड़ी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here