मुज़फ्फरनगर रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार आम जनता के लिए खोला गया

मुजफ्फरनगर। राजस्थान की किशनगढ रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बना यहां का रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। रेलवे ने टिकट खिड़की चालू कर दी है। मुख्य द्वार से आम जनता का प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। यह रेलवे स्टेशन तीन साल में बनकर तैयार हुआ है। इसका लोकार्पण दस मार्च के बाद होगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद संजीव बालियान के प्रयास से तीन हजार स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार हुआ रेलवे स्टेशन भव्य रूप में सामने आ रहा है। रेलवे स्टेशन का अधिकतम कार्य पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का जो कार्य चल रहा है, उसके आगामी 20 दिन में पूरा होने की संभावना है। रेलवे ने निर्माण कार्य पूरा होने पर मुख्य द्वार से प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। आम जनता अब इसी मुख्य द्वार से यात्रा के लिए पहुंच रही है। यही नहीं रेलवे ने टिकट खिड़की भी नये स्टेशन के परिसर में प्रारंभ कर दी है। आरक्षण भी अब यहीं की खिड़कियों से होने लगा है। जो हिस्सा बनकर तैयार हो गया है रेलवे उसमें अपने कार्यालयों को शिफ्ट करना शुरू कर रखा है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 20 दिन बाद दस मार्च को हट जाएगी, जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण होगा।
दस करोड़ की लागत से बना स्टेशन
रेलवे स्टेशन को बनाने में सरकार के दस करोड़ खर्च हुए है। स्टेशन का लुक यहां आम आदमी को भा रहा है।
टिकट खिड़की शिफ्ट कर दी है
स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी का कहना है कि मुख्य द्वार और खिड़कियों का काम पूरा हो गया है, इसलिए हमने अपने दफ्तर ट्रांसफर कर दिए हैं। यह प्रक्रिया लगातार चल रही है।
निर्माण में लगे तीन साल
रेलवे स्टेशन का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने 24 फरवरी 2019 को किया था। स्टेशन के निर्माण में प्रारंभ में कुछ दिक्कते आई, एक साल से लगातार निर्माण कार्य चल रहा था। लगभग तीन वर्ष निर्माण कार्य में लगे हैं।
आचार संहिता हटने के बाद लोकार्पण
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान का कहना है कि रेलवे स्टेशन का अधिकतम कार्य पूर्ण हो चुका है। जो थोड़ा बहुत कार्य बाकी है, यह अगले 20 दिन में पूरा हो जाएगा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद इसका लोकार्पण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here