मैनपुरी: आवास विकास कॉलोनी में खड़ी बोलेरो गाड़ी से बरामद हुई नकदी

मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस ने बुधवार को आवास विकास कॉलोनी में कुसमरा निवासी एक व्यक्ति की कार से 1.05 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया है। सीओ ने बताया कि वैध साक्ष्य मिलने पर नकदी को रिलीज किया जाएगा।

लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस की टीमें वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी अभियान चला रही है। एसपी कमलेश दीक्षित की ओर से चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को लेकर सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार की दोपहर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली था कि आवास विकास कॉलोनी में एक संदिग्ध बोलेरो कार खड़ी है। इस पर सीओ सिटी चौकी इंचार्ज रेलवे गेट विपिन तोमर व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

बोलेरो में तलाशी के दौरान 1.05 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। पूछताछ करने पर बोलेरो सवार ने अपना नाम राहुल कुमार निवासी यादव नगर कुसमरा बताया। उसने बताया कि उक्त कैश एक वैवाहिक आयोजन से संबंधित है। मौके पर कैश संबंधी कोई वैध साक्ष्य न मिलने पर जब्त कर लिया गया। सीओ सिटी का कहना है कि वैध साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने पर जब्त किया गया कैश रिलीज कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here