मैनपुरी: एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ हाईवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, एक की मौत; 16 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीती देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए हाईवे से नीचे जा गिरी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 16 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज, सैफई में भर्ती कराया।

हादसा करहल थाना क्षेत्र में हुआ। मंगलवार को एक स्लीपर बस सवारियां लेकर गोंडा से दिल्ली की ओर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रही थी। देर रात करीब 1:30 बजे बस जब थाना करहल क्षेत्र में माइल स्टोन 87किमी पर पहुंची, तभी अचानक बस का टायर फट गया। टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई। 

चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस रेलिंग को तोड़ते हुए हाइवे के नीचे खड्ढ में गिर कर पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया। वहां यात्री संजय श्रीवास्तव (48) निवासी गांव बनवा थाना परसपुर गोंडा की मौत हो गई। छह गंभीर घायलों सहित 16 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज सैफई में उपचार चल रहा है। संजय का शव पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवाया गया।

यह लोग हुए घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर रात हुए सड्क हादसे में 16 यात्री घायल हुए। घायल होने वाली श्रीमती पत्नी सुभाष निवासी लखेड़ी महापुर गोंडा, लवकुश पुत्र राम नारायण निवासी अमदेही गोंडा, मदन मोहन पुत्र गिरधारी निवासी बनवा, शीतल पुत्री रामचरण निवासी रामवक्ष नवेरी जनपद बस्ती, गोभी पुत्र पोदन निवासी नरसदा गोंडा, विपुल पुत्र सीताराम निवासी बखरीया गोंडा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

वहीं सदेल कुमार, कमलेश निवासी पचवा थाना कोतवाली गोंडा, विनय निवासी आमदेही बेगमगंज, राजेश निवासी पचवा, आकांक्षा और ननके निवासी दोरोनी गोंडा, रिंकी, सुभाष, सुंदरी देवी, सुरेश निवासी लखखेडी थाना परसपुर गोंडा को भी चोटें लगीं। सभी को मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here