झारखंड में बड़ा फेरबदल, 10 आईएएस अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

झारखंड में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने 10 आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वहीं कुछ को पदस्थापन भी किया गया है। कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने इससे संबंधित अधिसूचना को जारी किया है।  कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें वित्त विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

केके सोन को दोबारा मिली भू-राजस्व विभाग की जिम्मेवारी 
जारी अधिसूचना के अनुसार, केके सोन दोबारा राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेवारी संभालेंगे। योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा को पंचायती राज विभाग का सचिव बनाया गया है। पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

 देखिए पूरी लिस्ट 

  •  अजय कुमार सिंह ,प्रधान सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बनाए गए
  •  के में सोन को निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया
  •  राजेश शर्मा को सचिव परिवहन विभाग बनाए गए
  • मनीष रंजन को सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मिला 
  • अमिताभ कौशल को सचिव योजना एवं विकास की जिम्मेदारी मिली
  • प्रशांत कुमार को सचिव जल संसाधन मिला 
  •  के श्रीनिवास को सचिव, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग
  •  मनोज कुमार सचिव पर्यटन एवं कला संस्कृति बनाए गए
  •  विप्रा भाल को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी बनाए गए. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here