माले जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट की कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग

माले जा रहे गो फर्स्ट फ्लाइट को धुएं संबंधी चेतावनी (स्मोक वार्निंग) के कारण शुक्रवार को कोयंबटूर हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. बेंगलुरु से माले जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे. विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और एप्रन (पार्किंग) में खड़ा है. सूत्रों ने बताया कि पायलट के अनुसार विमान का संचालन सामान्य है. 

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरू से 92 यात्रियों को लेकर माले (मालदीव) जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट की आज दोपहर 12 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग हुई. इंजन के अत्यधिक गर्म होने की चेतावनी की घंटी बजने के बाद टेकऑफ के एक घंटे बाद विमान को उतारना पड़ा. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here