‘राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद ममता ने शाह से मांगी थी मदद’: सुवेंदु

चुनाव आयोग के टीएमसी को झटके के बाद भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द किये जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था। उस दौरान वार्ता के दौरान उन्होंने आयोग के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया था। सुवेंदु अधिकारी के इस दावे के बाद से पश्चिम बंगाल की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। टीएमसी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी ने उन्हें आदतन झूठा करार दिया है। 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते टीएमसी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया।

जनसभा में अधिकारी ने किया दावा
हुगली जिले के सिंगूर में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकार ने दावा करते हुए कहा कि हमने देखा कि कैसे कल ममता बनर्जी ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी। लेकिन, चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द करने के बाद उन्होंने बार-बार उन्हें (शाह) फोन करके निर्णय को रद्द करने का अनुरोध किया। हालांकि, इसका कोई नतीजा नहीं निकला। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस भविष्य में राज्य की पार्टी भी नहीं रहेगी।

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने दिया अधिकारी को जवाब 
भाजपा नेता अधिकारी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। सुवेंदु अधिकारी आदतन झूठे हैं। हमने देखा है कि कैसे उन्होंने पहले भी कई राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में बेशर्मी से झूठ बोला है। उनकी टिप्पणी निराधार है और इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा होना या न होना काल्पनिक है। 

इससे पहले, राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को शाह पर अपनी सरकार को समय से पहले गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसका विरोध करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की भी मांग की थी। ममता बनर्जी की यह टिप्पणी गृहमंत्री शाह के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बंगाल में टीएमसी सरकार 2025 से आगे नहीं चलेगी। 

गौरतलब है कि 2021 में भारी बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार चुनी गई ममता बनर्जी सरकार 2026 में अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here