ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में 4-5 लोगों ने हमला किया, BJP और कांग्रेस ने बताया पाखण्ड

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम (Nandigram) से नॉमिनेशन फाइल किया, इसके कुछ देर बाद ही वह चोटिल हो गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ममता बनर्जी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि नंदीग्राम में उनके साथ हिंसा हुई, उन पर हमला हुआ है। 4-5 लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका पांव सूज गया। हालांकि, ममता बनर्जी के इस दावे को BJP और कांग्रेस ने राजनीतिक पाखण्ड बताया है। BJP का कहना है कि ममता चुनाव में सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं।ममता बनर्जी को कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उनका हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में जब वह अपनी गाड़ी के नजदीक थी तो कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण उनके पैर में चोट लग गई। उन्होंउने कहा कि 4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।BJP ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है, जबकि चुनाव आयोग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है। BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इसे सियासी नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार को देखते हुए ममता बनर्जी सहानुभूति बटोरने के लिए यह ड्रामा कर रही हैं।वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि यह सियासी पाखण्ड सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। नंदीग्राम में मुश्किलें बढ़ती देख ममता बनर्जी ने इस नौटंकी की योजना बनाई। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता केवल राज्यभ की मुख्यशमंत्री ही नहीं पुलिस मंत्री भी हैं। क्या आप मान सकते हैं कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here