मेनका गांधी ने किया भाजपा प्रत्याशियों से किनारा

सुल्तानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि गरीबों को न्याय व उनका हक दिलाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है। बड़ा कार्य करने के साथ लोगों की व्यक्तिगत समस्याएं दूर करवाने से उन्हें सुकून मिलता है। शनिवार को चौपालों में पहुंचकर उन्होंने लोगों को संबोधित करने के साथ उनकी समस्याओं को भी सुना।

जिले के दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने शनिवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर ग्राम पंचायतों का दौरा करके चौपालों को संबोधित किया। सांसद ने कहा कि लोगों की ओर से मांग किए जाने पर चीनी मिल के जीर्णोद्धार की स्वीकृति, सतहरी झील की सफाई, सुल्तानपुर से रोजाना चलने वाली ट्रेन को संचालित कराकर लोगों की समस्याएं दूर कराई गईं। जिले में दो नया थाना खुलवाया गया। इसौली में अब डर का माहौल खत्म हो गया है। इसके साथ ही गरीबों का राशन कार्ड समेत अन्य समस्याएं दूर की गईं। वे मां के रूप में लोगों की समस्याएं दूर करा रही हैं। अब तक करीब 900 गांवों का दौरा करके लोगों से रूबरू हो चुकी है।

सांसद ने कहा कि महीने में वे दो बार क्षेत्र में आकर लोगों की समस्याएं दूर करा रही हैं। उन्होंने बीही निदूरा, बघौना, देवरा, नरसड़ा, जगदीशपुर समेत दर्जन भर ग्राम पंचायतों में चौपाल को संबोधित किया। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांवों में चौपाल में हिस्सा लेने के बाद वे दिल्ली वापस हो जाएंगी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विकास शुक्ल, श्याम बहादुर पांडेय, अरुण द्विवेदी, उत्तम समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रत्याशी घोषित क्षेत्रों से सांसद ने किया किनारा
विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की ओर से जिले में अभी तक दो प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। कादीपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम व सदर से निषाद पार्टी के राज प्रसाद उपाध्याय मैदान में हैं। दौरे के दौरान सांसद ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों से किनारा किया। वे दो दिनों के कार्यक्रम के दौरान इसौली व लंभुआ विधानसभा क्षेत्रों में रहीं। रविवार को उनका सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है। अभी तक इन तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। यही नहीं उन्होंने अपने दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here