मेनका गांधी- न कद घटा न पद, मैं भाजपा में ही ठीक

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पिछले दिनों वरुण गांधी समेत बाहर किए जाने पर भाजपा सांसद मेनका गांधी ने सोमवार को बहुत सधा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरा न कद घटा और पद। न मुझे कोई फर्क पड़ा और किसी और पर। यह कोई बड़ी चीज नहीं है। हर वर्ष कार्यकारिणी बदली जाती है। कार्यकारिणी को बदलना पार्टी का हक है।

सोमवार को पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं 25 साल से कार्यकारिणी में बैठी थी। अगर उसे बदल दिया गया तो कौन सी बड़ी बात हो गई। नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए। इसमें चिंता जैसी कोई बात नहीं है। मैं भाजपा में ठीक हूं। उन्होंने कहा कि मेरी नजर लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक पर है। मां की तरह सहेज कर घर की तरह संसदीय क्षेत्र के लोगों का दुख बांट रही हूं।

उन्होंने दिसंबर तक एफएम रेडियो सेंटर संचालित कराने का एलान किया। चौपाल में उन्होंने लोगों से संवाद करते हुए सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की सराहना की। इस मौके पर उनके प्रतिनिधि रणजीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, श्याम बहादुर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद शाम को सांसद सड़क मार्ग से दिल्ली वापस हो गईं।

आदर्श किसान से खरीदा मल्टीग्रेन आटा व हींग के पौधे
नंदौली ग्राम पंचायत में प्रगतिशील किसान जमील अहमद के आटा मिल का जायजा लेते हुए सांसद ने आदर्श किसान से मल्टीग्रेन आटा, बेसन व हींगके पौधे की खरीदारी की। साथ ही आदर्श किसान को जिला मुख्यालय पर एक मॉडल शॉप दिलाने की घोषणा की। कहा कि संसदीय क्षेत्र में जमील की तरह यदि 500 किसान हो जाएं तो जिले का नाम समृद्घ जनपदों में शामिल हो जाएगा। बल्दीराय क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जनसंवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का निर्देश संबंधित को दिया।

बैंक पहुंच मेनका गांधी ने प्रबंधक को फटकारा, बोलीं-मुझे चोरी व भ्रष्टाचार से सख्त नफरत
संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सांसद मेनका गांधी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त दिखीं। एक किसान के क्रेडिट कार्ड की धनराशि पर बैंक मैनेजर की ओर से लगाए गए मनमाने ब्याज की शिकायत पर सांसद बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा पर पहुंच गईं। उन्होंने शाखा प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई। मेनका गांधी ने कहा कि मुझे चोरी और भ्रष्टाचार से सख्त नफरत है। अगर किसान को ठगा तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। उन्होंने किसान के क्रेडिट कार्ड पर लगाए गए मनमानी ब्याज को तत्काल वापस लेने का निर्देश दिया। बैंक मैनेजर के आश्वासन पर सांसद बैंक शाखा से वापस लौटीं।

सांसद से बल्दीराय क्षेत्र के ग्राम सेवरा निवासी राजाराम पांडेय ने सोमवार को चौपाल में शिकायत की थी। किसान ने सांसद को बताया कि बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक देहली शाखा के प्रबंधक ने किसान क्रेडिट कार्ड की बकाया धनराशि में मनमानी ढंग से ब्याज लगा दिया है। हालत यह है कि मूल धनराशि 20,351 रुपये का ब्याज मात्र 16 महीने में बढ़कर 12,587 रुपये हो गया है। गड़बड़ी दुरुस्त करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। किसान की शिकायत पर सांसद सीधे बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक की देहली शाखा पहुंच गईं। उन्होंने शाखा प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here