मणिपुर: कुकी पीपुल्स अलायंस ने बीरेन सिंह सरकार से वापस लिया समर्थन

कुकी पीपुल्स अलायंस ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। कुकी पीपुल्स एलायंस के महासचिव डब्लूएल हैंगशिंग ने समाचार एजेंसी एएनआई से मणिपुर के राज्यपाल को सीएम बीरेन सिंह की सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र ईमेल करने की पुष्टि की है।

60 सदस्यीय सदन में केपीए के दो विधायक
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस (केपीए) अध्यक्ष तोंगमांग हाओकिप ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे एक पत्र में मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ नाता तोड़ने के पार्टी के फैसले के बारे में सूचित किया। 60 सदस्यीय सदन में केपीए के दो विधायक हैं- सैकुल से किम्नेओ हाओकिप हैंगशिंग और सिंघाट से चिनलुनथांग।

भाजपा के 32 विधायक
मणिपुर विधानसभा में भाजपा के 32 सदस्य हैं, जबकि उसे पांच एनपीएफ विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। विपक्षी विधायकों में एनपीपी के सात, कांग्रेस के पांच और जदयू के छह विधायक शामिल हैं।

COCOMI सरकार का बहिष्कार करेगी
इंफाल स्थित कई नागरिक समाज संगठनों की एक प्रमुख संस्था मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (सीओसीओएमआई) ने राज्य सरकार का बहिष्कार करने का फैसला किया है। COCOMI कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक जीतेंद्र निंगोम्बा ने कहा कि वह मौजूदा उथल-पुथल के शांतिपूर्ण समाधान के लिए पांच अगस्त से पहले एक आपातकालीन विधानसभा सत्र की मांग पर ध्यान नहीं देने के लिए सरकार से निराश हैं। ऐसे में COCOMI अब राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई किसी भी गतिविधि में सहयोग नहीं करेगा।

विधानसभा सत्र में कुकी विधायक शामिल होने होंगे
मणिपुर हिंसा के मद्देनजर 21 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में विभिन्न दलों के ज्यादातर कुकी विधायक शामिल होने होंगे। कुकी समुदाय के नेताओं ने इसकी संभावना जताई है। हालांकि, इसका नेतृत्व कर रहे शीर्ष मैतेई संगठन ‘सीओसीओएमआई’ ने यह दावा किया कि अगर विधायक सत्र में भाग लेना चाहते हैं तो वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

दरअसल, कुकी समुदाय के 10 विधायकों ने कुकी इलाकों के लिए अलग प्रशासनिक क्षेत्र बनाए जाने का अनुरोध करते हुए केंद्र सरकार को एक अर्जी भेजी है। इन मांगों को सर्वसम्मति से खारिज करने के लिए विधानसभा के विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच कुकी नेता तथा भाजपा विधायक पाओलिनलाल हाओकिप ने तो दावा किया है कि राज्य के जातीय संघर्ष का समाधान तीन अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने से ही संभव होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here