मणिपुर हिंसा: हरियाणा के दो आईपीएस अधिकारी जांच टीम में शामिल

मणिपुर हिंसा की जांच के लिए गठित विशेष टीम में हरियाणा के दो आईपीएस सुरिंदर पाल सिंह और सुनील कुमार शामिल होंगे। दोनों आईपीएस को एसआईटी का प्रमुख बनाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा समेत यूपी, असम और त्रिपुरा की राज्य सरकारों से दो-दो एसपी स्तर के अधिकारियों की सीबीआई में तैनाती के निर्देश दिए थे।

सुरिंदर पाल 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जबकि सुनील कुमार भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं। दोनों अधिकारी मौजूदा समय में हरियाणा सशस्त्र पुलिस (मधुबन) बटालियन के कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं। 

राज्य के गृह विभाग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को एसआईटी के लिए दो आईपीएस अधिकारियों के नामांकन के बारे में सूचित कर दिया है। दोनों आईपीएस अधिकारी सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर होंगे और सीबीआई की समग्र संरचना के तहत अपने कार्य करेंगे। 

सुप्रीम कोर्ट मणिपुर में हुई हिंसा की जांच की प्रगति पर नजर रख रहा है। मणिपुर में जातीय झड़पों से उत्पन्न मामलों की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने जांच के लिए अलग-अलग राज्यों से व केंद्रीय शासित प्रदेशों से अफसरों की मांग की थी। उसके बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर दो अफसरों के नाम मांगे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here