भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले सिमरनजीत को मान ने फटकारा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरदार भगत सिंह को ‘आतंकवादी’ कहने पर सांसद सिमरनजीत सिंह मान की आलोचना की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवाओं के दिलों की धड़कन हैं और हमेशा रहेंगे। उनकी वजह से हम आज आजाद देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि शहीद देश व कौम का सरमाया होते हैं। उन्होंने संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बयान की निंदा और इस बयान को दुखदायक बताया। सीएम ने कहा कि देश के शहीदों को आतंकवादी कहना बेहद शर्मनाक बात है। सीएम ने कहा कि मैंने संसद में भी शहीदों को भारत रत्न देने की मांग की थी और पंजाब विधानसभा ने शहीदों के शहीदी दिवस पर मौन भी रखा। सुल्तानपुर लोधी में रविवार को पवित्र काली बेईं की कार सेवा की 22वीं वर्षगांठ पर धार्मिक समागम का आयोजन करवाया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होंने सिमरनजीत मान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

सिमरनजीत मान के विरुद्ध कार्रवाई करे आप: भाजयुमो
उधर, अमृतसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम अरोड़ा ने सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर कड़ा एतराज जताया और आप सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह पंजाब सहित समूचे भारत के नौजवानों के आइकॉन हैं और उन्हें आतंकवादी कहने वाले को युवा वर्ग कभी माफ नहीं करेगा। 

उन्होंने आप सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान अपनी ओछी राजनीति के लिए नौजवानों को भड़का कर पंजाब का शांतिमय और भाईचारक माहौल खराब करना चाहते हैं। युवा मोर्चा के नेता ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार शहीद भगत सिंह का नाम लेकर ही सत्ता में आई है फिर पंजाबियों के भारी विरोध के बावजूद सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here