घंटेभर के लिये बंद रहीं पेटीएम-अमेजन समेत कई बड़ी वेबसाइट्स, ग्लोबल सर्वर में आ गई थी दिक्कत

हॉटस्टार, सोनीलिव और फूड ऐप जोमैटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दुनियाभर के कई हिस्सों में डाउन हो गए. 22 जुलाई यानी गुरुवार रात को दुनियाभर के कई यूजर्स ने इस समस्या का सामना किया. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अकामाई (Akamai) वेब इंफ्रास्ट्रक्टर की आउटेज के चलते ये समस्या आई.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात 8.55 बजे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स डाउन होना शुरू हुए. वहीं केवल 5 मिनट के अंदर ही 3 हजार लोग अकेले जोमैटो को एक्सेस करने में असमर्थ हो गए. जिन ऐप्स पर इस आउटेज का असर पड़ा है उनमें पीएसएन, डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5 और सोनी लिव जैसी स्ट्रीमिंग सेवाएं शामिल हैं. इसके अलावा जोमाटो, अमेजॉन और पेटीएम जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं . पेटीएम ने भी ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी. पेटीएम ने ट्वीट कर कहा कि अकामाई में ग्लोबल आउटेज के कारण उसकी कुछ सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

वहीं डिज़नी + और हॉटस्टार की तरफ से भी ये कहा गया है कि वे गड़बड़ को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. एक अप्रत्याशित समस्या के कारण, यूजर्स पसंदीदा कॉन्टेंट तक नहीं पहुंच पाएंगे. हमारी टीम इसे जल्द से जल्द ठीक करने पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक इनमें अमेरिकी बैंक्स और डेल्टा एयरलाइंस की वेबसाइट भी शामिल हैं.

अपडेट: Akamai के ताजा स्टेटमेंट के मुताबिक कंपनी ने इस इश्यू के लिए फिक्स जारी कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि अब ऐसा लग रहा है कि वेबसाइट्स नॉर्मल काम करने लगी हैं. Akamai ने कहा है कि आगे भी इस इंपैक्ट को नजर में रखते हुए इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here