गृहमंत्री अमित शाह सहित अनेक विशिष्टजनों ने दी दिवंगत सेनानियों को अंतिम विदाई

नई दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों का बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। सभी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तमिलनाडु के सुलूर से दिल्ली लाए गए। जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर किया जाएगा।

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह रावत ने कहा, ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी बहुत दुखी हैं. उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

भारत में फ्रांस और इजराइल के राजदूत, इमैनुएल लेनियन और नाओर गिलोन (क्रमशः) ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को पुष्पांजलि अर्पित की.

सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत को राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी श्रद्धांजलि दी।

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भी श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here