दिल्ली में बहुमंजला इमारत गिरी कई लोगों के दबे होने की आशंका

दिल्ली के एनआईए इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई जिसमें कुछ बच्चों समेत चार-पांच लोग फंसे हैं। एनआईए पुलिस स्टेशन को इस घटना की जानकारी 2.45 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह पता चला कि नरेला थाना क्षेत्र में आने वाली ये इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है, जिसमें 300-400 फ्लैट हैं। पुलिस के साथ ही यहां तीन जेसीबी मशीन, एक हाईड्रा और दो एंबुलेंस पहुंचीं और राहत बचाव का कार्य शुरू किया।

बचाव कार्य के दौरान फातिमा और शहनाज को मलबे से निकाला गया और फिर उन्हें पूथ खुर्द, दिल्ली के एमवी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं रुकिया खातून और एक अन्य शहनाज नाम की नौ वर्षीय बच्ची व दो-तीन और लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।

यहां राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है और बाहर निकाले गए दोनों लोग खतरे से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here