सपा प्रत्याशी इकरा हसन और इमरान मसूद समेत कई दिग्गज नामांकन करने पहुंचे

उधर, सहारनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भी नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। इनके अलावा मुजफ्फरनगर जिले में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने पूर्व सांसद कादिर राना और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ पहुंच कर नामांकन किया। 

SP candidate Iqra Hasan and Imran Masood came to file their nominations in West UP

नामांकन करने पहुंचीं सपा प्रत्याशी इकरा हसन

शामली में सपा प्रत्याशी इकरा हसन दोपहर 12.20 बजे शामली कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचीं। इस दौरान कैराना लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पंवार सपा की टोपी लगाकर नामांकन कक्ष के अंदर जाने लगे, जिस पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया। प्रोफेसर डॉ. सुधीर पंवार की पुलिस से नोकझोंक हुई। बाद में प्रोफेसर सुधीर पंवार टोपी उतारकर अंदर गए। इसके अलावा इकरा हसन के भाई विधायक नाहिद हसन को कलक्ट्रेट में जाने से रोक दिया गया। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि टोपी लगाने का अधिकार हर किसी को है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

उधर, इकरा हसन के अलावा बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी नामांकन करने पहुंचे हैं।

SP candidate Iqra Hasan and Imran Masood came to file their nominations in West UP

नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक

मुजफ्फरनगर में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने पूर्व सांसद कादिर राना और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के साथ पहुंच कर नामांकन किया। कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को सपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे। वहीं, बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति भी नामांकन करने पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान भी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने कलक्टेट पहुंचे।

SP candidate Iqra Hasan and Imran Masood came to file their nominations in West UP

नामांकन करने पहुंचे इमरान मसूद

सहारनपुर जनपद में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद भी नामांकन करने कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान इमरान मसूद के साथ कई कार्यकर्ता भी साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here