मेयर चुनाव: महापौर व उपमहापौर के लिए मतदान कल

दिल्ली की मिनी सरकार को शुक्रवार नया बॉस मिल जाएगा। एकीकृत नगर निगम की पहली बैठक में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होगा। पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। 

वहीं, उपमहापौर पद के चुनाव में आप ने आले मोहम्मद इकबाल और भाजपा ने कमल बागड़ी का उम्मीदवार बनाया है। सियासी अंकगणित आप के पक्ष में है। इसके हिसाब से उसकी दावेदारी पक्की मानी जा रही है। दूसरी तरफ सदन से चुने जानेे वाले स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में भी आप व भाजपा आमने-सामने है।

एमसीडी के महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में अलग-अलग रंग के बजाय एक साथ मतदान होगा, मगर मतों की गणना अलग-अलग समय पर होगी। निगम सचिवालय ने समय की बचत के लिए सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने के लिए निर्णय लिया है। उसने मतों की पहचान के लिए सभी पदों के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र छपवाए है। इसके अलावा मत पत्रों के रंग वाली मतपेटी रखी है। यानी जिस रंग का मत पत्र होगा पार्षदों को उसे उसी रंग की मतपेटी में डालना होगा।निगम सचिवालय ने महापौर पद के चुनाव के लिए सफेद रंग का मत पत्र छपवाया है, जबकि उपमहापौर पद के चुनाव में हरे रंग का मत पत्र होगा और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव में गुलाबी रंग के मत पत्र पर पार्षद अपनी प्राथमिकता दर्ज करेंगे। वहीं निगम सचिवालय ने मतदान तेजी से कराने के लिए दो बॉक्स रखे है। एमसीडी के इतिहास में पहली बार सभी पदों के लिए एक साथ मतदान कराने के साथ-साथ अलग-अलग रंग के मत पत्र छपवाए गए है। इससे पहले सभी पदों के लिए अलग-अलग मतदान हुआ है और मत पत्र सफेद रंग के छपवाए जाते थे।एमसीडी के अधिकारियों के अनुसार महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए भले ही मतदान एक साथ कराया जाएगा, लेकिन मतगणना एक साथ नहीं होगी। सबसे पहले महापौर के चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना होगी। इसके बाद महापौर की ओर से उपचुनाव के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के डटे रहने की स्थिति में वह मतों की गणना का निर्देश देगी। इसी तरह स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव में किसी एक पार्षद के नामांकन पत्र वापस नहीं लेने पर मतगणना कराई जाएगी।

पार्षदों के समर्थकों को एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी सदन की कार्रवाई
एमसीडी के सदन में पार्षदों व अधिकारियों को ही जाने की अनुमति होगी। लिहाजा पार्षदों के समर्थक व मीडिया कर्मी सदन में नहीं जा सकेंगे। पार्षदों व अधिकारियों को गले में आई कार्ड डालकर आना होगा। पार्षदों के समर्थकों को सदन की कार्रवाई सिविक सेंटर के ए ब्लाक के भूतल पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाई जाएगी। यहां पर एक बड़ा एलईडी स्क्रीन लगाया गया है और पार्षदों के समर्थकों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।मीडिया की कवरेज के लिए दर्शक दीर्घा को प्रेस दीर्घा में परिवर्तन किया है। इस तरह मीडिया कर्मी वहां से कवरेज करेंगे। प्रेस दीर्घा में केवल उन्हीं मीडिया कर्मी को प्रवेश दिया जाएगा जिसे एमसीडी का प्रेस विभाग अनुमति देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here