मैकडॉनल्ड्स ने अस्थायी रूप से अमेरिकी दफ्तरों को बंद किया, बड़ी छंटनी की तैयारी

दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड शृंखलाओं में से एक मैकडॉनल्ड्स ने इस सप्ताह अमेरिका में कर्मियों को वर्चुअली तरीके से काम करने की बात कह अपने सभी दफ्तरों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस दौरान अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों को छंटनी के नए दौर के बारे में सूचित करने की तैयारी कर करही है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही गई है।

कर्मियों को सोमवार से बुधवार तक घर से काम करने के लिए कहा गया
कंपनी ने पिछले सप्ताह अपने अमेरिकी कर्मचारियों को मेल भेजकर सोमवार से बुधवार तक घर से काम शुरू करने को कहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मैकडॉनल्ड्स ने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि वह छंटनी के बारे में वर्चुअल तरीके से कर्मियों को सूचित कर सके। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि इस दौरान कितने कर्मचारियों को निकाला जाएगा।

पूर्व निर्धारित इन पर्सन बैठकों को भी रद्द करने के निर्देश
मैकडॉनल्ड्स ने कथित तौर पर कर्मियों को भेजे मेल में लिखा, “3 अप्रैल के सप्ताह के दौरान, हम पूरे संगठन में भूमिकाओं और स्टाफिंग स्तरों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी देंगे।” सभी कर्मचारियों को इस सप्ताह पहले से तय सभी इन पर्सन मीटिंग्स को भी रद्द करने के लिए भी कहा गया है।

जनवरी में बदली रणनीति के तहत कंपनी ने छंटनी की आशंका जताई थी
बता दें कि फास्ट फुड चेन कंपनी ने जनवरी में कहा था कि वह अपनी नई व्यापारिक रणनीति के तहत कॉरपोरेट स्टॉफिंग लेवल की समीक्षा करेगी। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में छंटनी की स्थिति बन सकती और अन्य क्षेत्रों में विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि छंटनी की घोषणा बुधवार को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here