सुनील जाखड़ के दावे पर मीनाक्षी लेखी बोलीं- कांग्रेस में यह नई बात नहीं

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने जा रहे हैं. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी सातवें आसमान पर है. पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) के दावे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस में यह नया नहीं है. जब नेहरू जी (कांग्रेस) अध्यक्ष बने थे तो सभी ने पटेल जी का समर्थन किया, उनका नहीं. अगर पटेल जी का सम्मान नहीं किया गया था तो आप जाखड़ के लिए इसकी उम्मीद कैसे कर सकते हैं’. दरअसल, कांग्रेस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जाखड़ दावा कर रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद 42 विधायकों ने उनके समर्थन में वोट किया था. जबकि नवजोत सिंह सिद्धू को छह और मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दो विधायकों का साथ मिला था. डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को 16 और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर का 12 विधायकों ने समर्थन किया था.

आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सीएम उम्मीदवार के लिए लगातार उटापटक जारी है. चरणजीत सिंह चन्नी को अचानक पंजाब का सीएम बनाया गया था. जबकि शुरुआत में उनका नाम रेस में भी नहीं था. जानकारी के अनुसार सुनील जाखड़ को राहुल गांधी ने डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया था. लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. अब भाजपा इसे सुनील जाखड़ का अपमान मानकर निशाना साध रही है. मीनाक्षी लेखी ने सुनील जाखड़ और सरदार वल्लभ भाई पटेल के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा है.

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान

पंजाब विधानसभा की कुल 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होना है. कांग्रेस ने चुनाव में सीएम का चेहरा घोषित करने के लिए चन्नी और सिद्धू में से कौन पर, ओपिनियन पोल करा रही है. वहीं सुनील जाखड़ ने भी सीएम पद पर अपना दावा दिया है. पिछले कुछ समय से सुनील जाखड़ लगातार पार्टी के खिलाफ मुखर हैं. जाखड़ का बयान ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस पार्टी को अभी पंजाब चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करना है. उनके दावे के बाद से सीएम चेहरा तय करना कांग्रेस आलाकमान के लिए पहले से ज्यादा मुश्किल हो गया है.

अमरजीत सिंह टिक्का ने दिया इस्तीफा

वहीं विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. पार्टी में टिकट को लेकर लगातार घमासान मचा हुआ है. पंजाब कांग्रेस नेता और पंजाब मध्यम उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष अमरजीत सिंह टिक्का ने पार्टी और सभी पार्टी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है. टिक्का ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो पार्टी के सभी पदों और इसकी सदस्या से इस्तीफा दे रहे हैं. आगे पत्र मे उन्होंने कहा कि यह देखना वास्तव में निराशाजनक है कि पार्टी कैसे अपनी विश्वसनीयता खो रही है, क्योंकि उनके जैसे कार्यकर्ता और कई अन्य जिन्होंने कांग्रेस पार्टी की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है, उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. कुछ पदों पर उन नए व्यक्तियों पर विचार किया जा रहा है जिनका कोई इतिहास नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here