दिल्ली सरकार पर मीनाक्षी लेखी का हमला- सबकुछ केंद्र करेगा तो आप क्या करेंगे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी मंगलवार को कहा कि विज्ञापनों में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी को दिल्ली में वैक्सीनेशन किया जाएगा. लेकिन ना ही कोई ग्लोबल टेंडर किया गया और ना ही कोई और व्यवस्था वैक्सीन के लेकर की गई है. अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन्हें टेंडर की कॉपी दिखानी चाहिए.

हेल्थ इंफ्रस्ट्रक्चर पर दावे हवा-हवाई

मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा 2015 में अपने घोषणा पत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि हम दिल्ली में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाएंगे और 30,000 बेड्स लगाएंगे. लेकिन हाईकोर्ट में मामले सामने आए तो पता चला कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ 354 बेड्स लगाए, वो भी तब जब पिछले साल केंद्र सरकार ने दबाव बनाया.

कम हो गई दिल्ली में डिस्पेन्सरी

बीजेपी सांसद ने आगे कहा- इनके आने से पहले दिल्ली में डिस्पेन्सरी की संख्या 265 थी, जो आज घटकर 230 रह गई है. MCD के जो कर्मचारी डेंगुरोधी और मलेरिया रोकने के लिए कार्य करते हैं, उनकी तनख्वाह देने का काम इनका है.

उन्होंने आगे कहा- इसके लिए अगर 500 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन इन्होंने कभी 9 करोड़ दिए, कभी 10 करोड़ दिए. जबकि केंद्र सरकार ने इनको पिछले साल 1,116 करोड़ रुपये और इस वर्ष 1,120 करोड़ रुपये दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here