मीरापुर: पुलिस ने चार अंतरराज्य बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और नकदी भी बरामद

मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। फरवरी माह में कस्बे में हुई डकैती की घटना का खुलासा कर पुलिस ने चार अंतरराज्य बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है। उनके पास से हथियार और नकदी भी बरामद की है।
कस्बा मीरापुर में 27 फरवरी की रात में खतौली रोड स्थित शाहनजर के मकान में बदमाशों ने हथियारों के बल पर डकैती डाली थी। मीरापुर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार अंतरराज्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि 17 मार्च की रात में मीरापुर पुलिस ने खतौली रोड से मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके चार साथी मौके से भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शाहनजर के घर की डकैती व अन्य स्थानों पर डकैती में लूटे चार हजार रुपये, मोबाइल, चार तमंचे, कारतूस बरामद किए हैं।
पकड़े बदमाशों पर थाना इंचौली, बिनौली, सरूरपुर, लक्सर, हरिद्वार, किठौर व मीरापुर सहित कई जनपदों में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात ने बताया कि सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। जाहिद के खिलाफ दूसरे राज्य में भी विभिन्न धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।

ये बदमाश किए गिरफ्तार
– जाहिद उर्फ लंबू निवासी निरपुड़ा थाना दोघट जिला बागपत, हाल निवासी कस्बा लक्सर जिला हरिद्वार।
– आसिफ पुत्र हाशिम निवासी केतीपुरा थाना बागपत।
– शाहबाज पुत्र दिलशाद निवासी छिपी गली कस्बा व थाना इंचौली जनपद मेरठ।
– राशिद पुत्र तैयब निवासी नानू थाना सरधना जिला मेरठ।

ये मौके से भागे
– जीशान पुत्र यूसुफ निवासी केतीपुरा जनपद बागपत।
– चांद उर्फ चना निवासी महल थाना इंचौली जिला मेरठ।
– इरफान उर्फ फाना उर्फ पहलवान पुत्र बुदरी निवासी गंगेरू थाना कांधला जिला शामली।
– युसुफ पुत्र अज्ञात।

गैंगेस्टर एक्ट की होगी कार्रवाई
एसपी देहात ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है। पूरे गिरोह पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here