मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह बने दिल्ली के उपराज्यपाल के सचिव

मेरठ मंडल के कमिश्नर और नोएडा ऑथोरिटी के सीईओ सुरेन्द्र सिंह केन्द्र सरकार की प्रतिनियुक्ति में दिल्ली के उपराज्यपाल के सचिव होंगे। इस संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पूर्व वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव रह चुके हैं।

2005 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेन्द्र सिंह करीब डेढ़ साल से मेरठ मंडल के कमिश्नर हैं। उन्हें एक तेजतर्रार आईएएस अफसर के रूप में जाना जाता है। मूल रूप से मथुरा जिले के निवासी बतौर प्रशिक्षु आईएएस मेरठ में पूर्व में भी तैनात रहे। इसके बाद वह अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, आगरा में सीडीओ, बलरामपुर, शामली, मुजफ्फरनगर के डीएम भी रह चुके हैं । शासन में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के साथ नागरिक उड्डयन विभाग के भी सचिव रहे। 2021 में वे मेरठ मंडल के कमिश्नर बने। गत दिनों ही उन्हें केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चुना गया था। बाद में केन्द्र शासित प्रदेश का कैडर मिला। अब दिल्ली सरकार ने उन्हें उपराज्यपाल का सचिव नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here