मेरठ: डेथ सर्टिफिकेट घर बैठे यहां करें रजिस्‍ट्रेशन,एक दिन में हुए 220 आवेदन

मंगलवार को नगर निगम में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 220 आवेदन जमा हुए। जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्यालय में काम करने वाले लिपिक और कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतने आवेदन एक दिन में कभी नहीं देखे।

मंगलवार को नगर निगम में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 220 आवेदन हुए जमा ।

जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्यालय में काम करने वाले लिपिक और कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतने आवेदन एक दिन में कभी नहीं देखे। यह रिकार्ड है। वहीं, पूरे दिन में नगर निगम से 85 मृत्यु प्रमाण पत्र एक दिन में जारी किए गए।
नगर निगम जन्म -मृत्यु रजिस्ट्रेशन कार्यालय में सुबह से ही भारी भीड़ जमा रही। शाम पांच बजे तक लोग काउंटर पर आवेदन जमा करते रहे। आवेदन बढ़ने की वजह पार्षदों की सक्रियता रही। अपने-अपने वाडरें से पार्षद मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन करवाने में जुट गए हैं। ताकि लोग परेशान न हो। मालूम हो कि एक अप्रैल से 18 मई तक लगभग 1600 आवेदन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आ चुके हैं।
नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि आवेदन के सापेक्ष अभी तक लगभग 1200 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।

घर बैठे पोर्टल पर करें आवेदन
मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन crsorgi.gov.in पर घर बैठे लोग कर सकते हैं। अगर मेडिकल कालेज व अन्य अस्पताल में मृत्यु हुई है तो अस्पताल से ही जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर दी जा रही है। अगर घर पर मृत्यु हुई है तो आवेदक को आवेदन पोर्टल पर करना है। आवेदन के दौरान पार्षद का संस्तुति पत्र, सफाई नायक की रिपोर्ट, मृतक व आवेदक का आधार कार्ड की प्रति व फोटो आदि दस्तावेज लगाने होंगे। 21 दिन के भीतर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा। असुविधा पर हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर
8395881830, 9149360654, 9119011323

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here