मेरठ: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पुरे जॉन की पुलिस कर्मी तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को मेरठ के सलावा में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रिहर्सल की। यहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराकर देखी गई। बताया गया कि खेड़ी राजपूतान के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारा गया। इस दौरान आसपास के लेाग और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

पीएम की सुरक्षा के लिए शहर में पहुंची एसपीजी   
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने शहर से देहात तक डेरा डाल लिया है। एसपीजी ने हेलीपैड और मंच का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम के लिए पूरे जोन से पुलिसकर्मी बुलाए जाएंगे। 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एसपीजी ने दो दिन से मेरठ में डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा के सभी इंतजाम देखे जा रहे हैं। इंटेलीजेंस भी पूरी तरह से अलर्ट है। पूरे जोन के पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आज पुलिस के आला अफसर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।

खेल विश्वविद्यालय का मॉडल तैयार, 32 खिलाड़ियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
सिलावा में दो जनवरी को खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी 32 राष्ट्रीय, अंतरर्राष्ट्रीय और अर्जुन अवार्डी खिलाड़ियों और उनके परिजनों से संवाद करेंगे। आयोजन के लिए मेरठ से सरधना तक चौराहे सजाए जाएंगे। 


शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि एक जनवरी से सलावा में कोविड जांच की व्यवस्था के लिए कहा गया है। मेरठ के साथ-साथ अन्य जिलों में भी सफाई अभियान चलेगा। डीडीएफ कंसल्टेंट ने खेल विवि का मॉडल भी तैयार कर लिया है। इस मॉडल को शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी के. बालाजी, जिलाधिकारी सहारनपुर, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मलप्पा बंगारी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आदि मौजूद रहे।

पीएम से एक दिन पहले मेरठ पहुंच सकते हैं सीएम योगी 
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनवरी को मेरठ पहुंच सकते हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक जनवरी को दोपहर बाद 4.30 बजे मेरठ पहुंचेंगी और कृषि विवि में रात्रि विश्राम करेंगी। 


सीएम के रात्रि विश्राम के लिए वेदव्यासपुरी स्थित आरएएफ गेस्ट हाउस में व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त-2018 में मेरठ में रात्रि विश्राम किया था। तब वह यहां 108 वाहिनी आरएएफ के ऑफिसर्स मेस गेस्ट हाउस में रुके थे। तब सीएम यहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने आए थे। उधर, प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी भी एक जनवरी की दोपहर दो बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here