मेरठ:सड़क निर्माण में हुई देरी तो ठेकेदारों पर लगेगी पेनाल्टी

मौसम अनुकूल होने और प्लांट चालू होने के बाद अब सड़क निर्माण में देरी हुई तो ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगेगी। बुधवार को नगर आयुक्त मनीष बंसल ने निर्माण अनुभाग के इंजीनियरों को कड़े निर्देश दिए। निर्माण संबंधी जानकारी तलब की। नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश प्रमुख मार्ग गड्ढों मे तब्दील हो चुके हैं। वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ रही है। जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे हैं।

कोतवाली से लिसाड़ी गेट चौराहे तक सड़क निर्माण पूरा हो गया है। गुरुवार को तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक तिराहे तक रोड का मरम्मतीकरण शुरू होगा। लिसाड़ी रोड से अंजुम पैलेस तक सुधार कार्य दो दिन बाद शुरू होगा।

जबकि अंजुम पैलेस से नूर नगर पुलिया तक सड़क निर्माण के लिए बेस तैयार हो गया है। ठेकेदार से सड़क निर्माण बिना देरी किए शुरू करने को कहा गया है। रेलवे फाटक कुंडा से एफसीआइ गोदाम तक सड़क का बेस तैयार हो गया है। एक-दो दिन में डामरीकरण शुरू हो जाएगा।

गुप्ता कालोनी में सब्जी मंडी के गेट से जेके टायर हाउस तक मुख्य मार्ग का निर्माण अगले सप्ताह चालू हो जाएगा। यहां पर नाला निर्माण कार्य चालू हो गया है। पल्लवपुरम फेस एक में पल्हेड़ा मार्ग पर छतर सिंह पूर्व प्रधान के मकान से ज्ञानदीप स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण एक सप्ताह में पूरा किया जाएगा। आजाद रोड पर गोलाकुंआ चौराहे से पुलिस चौकी तक सड़क सुधार का काम भी एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

खैरनगर से बु़ढ़ाना गेट होते हुए इंदिरा चौक तक सड़क मरम्मत कार्य किया जाएगा। अधिशासी अभियंता अमित शर्मा और विकास कुरील ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़क निर्माण की प्रगति जानी। बताया कि ठेकेदारों से बिना देरी किए निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन बाद समीक्षा की जाएगी। जो निर्माण कार्य शुरू नहीं पाए जाएंगें उन ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here