मेरठ:फर्जी कागजातों पर लिया लोन, आरोपी गिरफ्तार

ढबाई नगर में एक दवा कारोबारी के मकान-दुकान के फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से लोन ले लिया। किश्त चुकता नहीं हुई तो बैंक ने मकान और दुकान सीज कर दी। पीड़ित दवा कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आमिर मलिक निवासी ढबाई नगर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मुंबई से बहन की शादी कराने मेरठ आया था, जिसको पुलिस ने बिजली बंबा बाईपास के पास से गिरफ्तार किया है।


ढबाई नगर में मोहम्मद उमर अपने परिवार के साथ रहते है। इनका बेटा मोहम्मद उमर घर में ही मेडिकल स्टोर से दवा का कारोबार करते है। इनका ढबाई नगर में एक मकान है। जिसको आमिर मलिक निवासी ढबाई नगर गली नंबर चार ने फर्जी ढंग से बैनामा करके एक बैंक से तीस लाख रुपये का लोन ले लिया । फोटो तीन मंजिला गलत ढंग से बैंक के कागजातों में लगाए थे। ब्याज लगाकर अब 60 लाख रुपये बकाया हो गया। किश्त चुकता नहीं होने पर बैंक ने इनका मकान और दुकान पर सील लगा दी थी।


इस मामले की जानकारी जब पीड़ित को हुई थी तो उन्होंने इसकी शिकायत बैंक से की थी। बैंक मैनेजर ने कोई रिस्पांस नहीं किया तो नौचंदी थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब मोहम्मद उमर किराए के मकान में रह रहे है। मुम्बई से अपनी बहन की शादी में शामिल होने मेरठ आए आरोपी आमिर मलिक को नौचंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। इंस्पेक्टर नौचंदी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है।
मुंबई में भी कर चुका है करोड़ों की धोखाधड़ी


मोहम्मद उमर ने बताया कि वह दो दिन पहले ही अपनी बहन की शादी के लिए मुम्बई से मेरठ आया था। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। जिसको पुलिस ने पकड़ लिया। मोहम्म्द उमर ने बताया कि करोड़ों रुपये की शादी अपनी बहन की गढ़ रोड स्थित एक मंडप में की है। मुंबई से भी करोड़ों रुपये की ठगी करके आरोपी मेरठ में आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here