मेरठ पुलिस ने नोएडा में यशपाल तोमर की 135 बीघा जमीन कुर्क की

मेरठ पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चिटहेरा गांव में भू माफिया यशपाल तोमर की 135 बीघा जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की। जमीन पर प्रशासन ने बोर्ड लगा दिए हैं।

मेरठ के एसीपी विवेक कुमार और दादरी तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ दादरी तहसील के चिटहेरा गांव पहुंचे और मौजूदा भू-माफिया यशपाल तोमर की जमीन को चिन्हित किया। प्रशासन ने 135 बीघा जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। 

यशपाल तोमर ने लंबे समय से पट्टेदारों की जमीन को जबरन लेकर भू-दस्तावेज में हेराफेरी करके, रकबा बढ़ाकर मुआवजा उठाया था। लंबे समय से पीड़ित कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। कई लोगों को फर्जी मामलों मे जेल भी भेजा गया था। मामले में अपर जिलाधिकारी ने जांच की थी। जांच रिपोर्ट देने के बाद यशपाल तोमर को गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने भी भूमाफिया घोषित कर दिया है। हालांकि अभी प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here