मेरठ: आपस में भिड़े शिया और सुन्नी के लोग, बैनर में लिखी शायरी से छिड़ा विवाद

मेरठ जनपद में फलावदा क्षेत्र के महलका गांव में शिया और सुन्नी पक्ष के लोग गुरुवार को आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। 

ये है मामला
मोहर्रम का चांद देखने के बाद गांव महलका में इमाम बाड़े पर बृहस्पतिवार को तैयारियां शुरू कर दी गईं। इसी दौरान लगाए गए बैनर पर कुछ पंक्तियां लिखी थीं, जिन पर सुन्नी पक्ष ने एतराज करते हुए हंगामा कर दिया। वहीं, सूचना पर पहुंचे सीओ व थाना पुलिस ने मामले को शांत करा दिया।

मोहर्रम की एक तारीख पर शियाओं के कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही थीं, इमाम बारगाह को सजाया गया था और बैनर आदि लगाए गए थे। महलका बस स्टैंड के समीप इमाम बारगाह पर एक बैनर लगा हुआ था, जिस पर शेरो-शायरी के लिहाज से एक शायर द्वारा कुछ पंक्तियां लिखी थीं, जिसको लेकर सुन्नी पक्ष में एतराज हो गया। इसके बाद शिया और सुन्नी पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई। इस दौरान हंगामा हो गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी। वहीं, सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया।

इसके बाद आनन-फानन सीओ मवाना उदय प्रताप व थाना प्रभारी मनीष शर्मा फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस और गांव के प्रधान असलम व मुख्तार हुसैन आदि लोगों ने मामला किसी तरह शांत कराया। बैनर पर लिखी पंक्तियों को भी हटा दिया गया। अब गांव में स्थिति सामान्य है। थाना पुलिस मौके पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here