मेरठ: ग्रामीण भारत बंद का कहीं दिखा असर तो कहीं बेअसर

राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया गया है। वहीं, सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

ग्रामीण भारत बंद का कहीं दिखा असर तो कहीं बेअसर

संयुक्त किसान मोर्चा का शुक्रवार को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया गया था। बंद का कहीं असर सिखाई दिया तो कहीं यह बेअसर रहा। मेरठ में भाकियू कार्यकर्ताओं एवम किसानों ने ग्रामीण भारत बंद में लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। भाकियू कार्यकर्ताओं व इससे जुड़े किसानों ने पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय आव्हान पर अपने खेत, बाजार, सरकारी दफ्तरों में न जाकर अपना पूर्ण समर्थन दर्ज कराया। भाकियू कार्यकर्ता आज अपने खेत नही गए, गन्ना तोल भी नहीं कराई गई।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने ग्राम खटकी, सरूरपुर, कस्तला, मवाना आदि ग्रामों में भाकियू कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुंच कर भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ संवाद किया एवम संगठन को मजबूती प्रदान करने की अपील करते हुए सभी से एकजुट रहने और संगठन सदस्यता एवम आगामी कार्यक्रमों में मजबूती से जनपद मेरठ की उपस्थिति दर्ज कराने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब किसान आंदोलन पर कल मुजफ्फरनगर में होने वाली पंचायत में निर्णय लेने की बात कही।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्रों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर तौल को बंद कराया। मटौरा मान गन्ना सेंटर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। उधर, अफजलगढ़ में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने नगर व क्षेत्र में बाजार बंद कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here