मेरठ: सौतेले मां-बाप से परेशान बच्चे ने किया किडनैपिंग का नाटक, 9 लाख कैश लेकर भागा दिल्ली

मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से सोमवार को घर से कथित रूप से अगवा किए गए ट्रांसपोर्टर के बेटे आरिफ को पुलिस ने दिल्ली से मात्र 18 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही उसके पास से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ट्रांसपोर्टर का बेटा अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना और पिता की उपेक्षा से नाराज होकर घर से भाग गया था और उसने खुद के किडनैप की फर्जी कहानी गढ़ी थी।

पुलिस ने बताया कि उसने अपने ही परिवार से 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपने ही फोन से मैसेज घरवालो को कराया था । इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमों को अपह्रत किशोर को बरामद करने के लिए लगाया गया था। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से 18 घंटे के भीतर ही किशोर को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया था। आरिफ ने बताया कि वो अपने पिता की उपेक्षा और सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर मे नही रहना चाहता था। इसी कारण उसने खुद के किडनैप की कहानी बनाई।

फिल्म देखकर आया आइडिया
आरिफ ने कहा कि उसने सोमवार शाम अपने घर मे एक कॉपी के पन्ने पर फिरौती के लिए 50 लाख रुपये देने की बात लिखी और फिर उसे घर के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद वो अपने घर मे रखे करीब साढ़े 9 लाख रुपये की नकदी भी ले गया। आरिफ कक्षा 9 में पढ़ता था। आरिफ ने बताया कि उसे फिल्म देखकर इस तरह का प्लान बनाने का आइडिया मिला था। इस पूरे मामले की जानकारी मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने दी है। इसके अलावा यूपी के अपर मुख्य सचिव ने पुलिस को मामले का खुलासा करने के लिए 1 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here