महबूबा मुफ्ती की सोनिया से भेंट

नई दिल्ली : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, महबूबा ने कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उनके आवास पर देश के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बैठक शिष्टाचार भेंट थी और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहती हैं क्योंकि सोनिया गांधी की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं है. दोनों नेता 2016 में मिले थे जब महबूबा के पिता मुफ्ती सईद का निधन हो गया था. अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्त होने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात है. बैठक में सोनिया के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी भी मौजूद थीं.

हाल ही में पीडीपी नेता ने कहा था कि कांग्रेस ने अब तक देश को सुरक्षित रखा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा देश में और पाकिस्तान पैदा करना चाहती है. महबूबा 2016 में भाजपा के समर्थन से जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं, लेकिन दोनों के बीच यह गठबंधन लंबे समय तक नहीं चल सका था. बैठक का महत्व इसलिए है, क्योंकि महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेस के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध नहीं हैं. जब से उसने जम्मू एवं कश्मीर के तत्कालीन राज्य में भाजपा के साथ सरकार बनाई थी और तभी से कांग्रेस का झुकाव नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here