9 अक्तूबर को जम्मू में महबूबा मुफ्ती करेंगी जनसभा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पलटवार की तैयारी में विपक्षी दल जुट गए हैं। पीडीपी की अध्यक्ष एवं गुपकार गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भाजपा के गढ़ माने जाने वाले जम्मू में नौ अक्तूबर को रैली कर अपनी सियासी ताकत दर्शाएंगी।

पीडीपी सूत्रों के अनुसार गांधीनगर स्थित पीडीपी के संभागीय मुख्यालय के बाहर महबूबा मुफ्ती की रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में जम्मू संभाग के अलावा कश्मीर संभाग के कई नेता भी हिस्सा लेंगे। वहीं जम्मू संभाग के कई जिलों के कार्यकर्ताओं को रैली में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है।

महबूबा मुफ्ती रैली में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर खासतौर से कटाक्ष करने की तैयारी में है। खासतौर से जम्मू कश्मीर में बेरोजगार युवाओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, डेलीवेजरों को नियमित न किए जाने और आतंकवादी घटनाओं के जारी रहने पर महबूबा केंद्र पर सवालों की बौछार करने का मन बना चुकी है।

पीडीपी के महासचिव अमरीक सिंह रीन का कहना है कि नौ अक्तूबर को जम्मू में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बड़ी रैली होगी। इसमें पीडीपी कार्यकर्ता अपनी शक्ति का प्रदर्शन तो करेंगे ही भाजपा सरकार के खोखले दावों की पोल भी खोली जाएगी। सूत्रों के अनुसार रैली को सफल बनाने के लिए पीडीपी नेताओं को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को रैली स्थल पर जुटाने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here