मुजफ्फरनगर में मेधावियों को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल और इंटर टॉप करने वाले 21 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को और भी अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेधावfयों का सम्मान करते हुए कहा की शिक्षा एक ऐसा धन है जो बांटने से बढ़ता है।

मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिले हाई स्कूल के 11 और इंटर के 10 मेधावियों को टेबलेट और मेडल देकर सम्मानित किया। सभी को चेक के माध्यम से 21-21 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

इन मेधावियों को किया गया सम्मानित
प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश शिक्षा से ही विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि हाई स्कूल के अविका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन जांगिड़, समीर अली, यश सैनी, शौर्य शर्मा, अवनी सिंहवाल, वरुणा, लक्ष्य रस्तोगी और अग्रिमा गुप्ता को सम्मानित किया गया। जबकि इंटर के शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामिनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वेद वनवान, रोहित कुमार, वीथिका गोयल, यशी धीमान अरुण को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here