मेधावियों को मिलेंगे स्मार्ट फोन, सीएम जयराम ने कुल्लू में किया शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले 10 हजार मेधावियों को श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन मिलेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू स्थित अटल सदन में मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर इसकी शुरुआत की। इसके साथ ही प्रदेशभर में अन्य मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण शुरू हो जाएगा।  जानकारी के अनुसार मेधावियों को 11,450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं।

सरकार ने मेधावियों को सैमसंग के स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ड्यूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 के यह फोन होंगे। शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं। 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को सरकार ने बीते दिनों ही लैपटॉप आवंटित किए थे। बीते वर्ष सरकार ने 2020-21 से मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था। अब इनका वितरण किया जा रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here