450 किलोमीटर साइकिल चलाकर जन जागरूकता का संदेश दिया

मुजफ्फरनगर। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर आज 450 किलोमीटर साइकिल चलाकर जन जागरूकता का संदेश देते हुए डॉक्टर अनिल नौसरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के वरिष्ठ पैथोलॉजी चिकित्सक डॉ अनिल नौसरान समाज में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रतिदिन साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर उन्होंने मेरठ से  हरिद्वार, देहरादून पोंटा, सहारनपुर से मुजफ्फरनगर होते हुए वापस मेरठ तक 450 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को जन जागरूकता संदेश दिए।

वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ अनिल नोसरान ने कहा कि प्रतिदिन साइकिल चलाकर वह खुद को स्वस्थ तो रखते ही हैं दूसरी ओर वह लोगों को दो मुख्य संदेश भी देकर जन जागरूकता करते हैं  पहला संदेश यह देते हैं कि हम सभी को विवाह से पूर्व जन्म कुंडली मिलान से पहले लड़के और लड़की की मेडिकल कुंडली मिलानी चाहिए जिससे कि वे विवाह पश्चात स्वस्थ परिवार की नींव रख सके, इसके साथ ही डॉक्टर अनिल नौसरान साइकिल चलाकर एचआईवी एड्स के प्रति जन जागरूकता संदेश भी लोगों को देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here