मंत्री कपिल देव ने जाना व्यापारियों का हाल

मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से हैट्रिक लगाने वाले विधायक योगी 2.0 सरकार में प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल का लखनऊ से लौटते समय जनपद हापुड़ आगमन पर स्थानीय लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।

इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ में 2 दिन पूर्व किराना व्यापारी सुशील कुमार से हुई लूट व गोली लगने से घायल होने पर हॉस्पिटल पहुंचकर उनका कुशल-क्षेम जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने हापुड़ के पिलखुवा में चार दिन पूर्व व्यापारी राजीव मित्तल के बेटे मयंक मित्तल की दुखद हत्या के बाद उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह से दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही और परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सर्वसमाज की आत्मनिर्भरता और सुरक्षा के साथ ही व्यापारियों की हर एक समस्या के समाधान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हर क्षेत्र का व्यापार बढ़े इसके लिए संसाधन जुटाने का काम किया गया है। व्यापारी वर्ग का किसी भी हाल में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here