स्वास्थ्य मंत्रालय: कोविड फैसिलिटी में भर्ती होने के लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं

नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है. मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के कोविड फैसिलिटी में भर्ती कराने की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है. कोविड हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती के लिए अब कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं होगा.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 का संदिग्ध मामला CCC, DCHC या DHC के संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया जाएगा. किसी भी मरीज को किसी भी हालत में सेवाएं देने से मना नहीं किया जाएगा. इनमें ऑक्सीजन या आवश्यक दवाएं जैसी दवाएं शामिल हैं, भले ही रोगी एक अलग शहर से संबंधित हो.

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि किसी भी मरीज को इस आधार पर प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा कि वह उस वैध पहचान पत्र को दिखाने में सक्षम नहीं है जो उस शहर से संबंधित नहीं है जहां अस्पताल स्थित है. मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल में प्रवेश जरूरत के आधार पर होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here