पुणे हिट एंड रन केस में रिमांड होम भेजा गया नाबालिग,रद्द हुई जमानत

पुणे में पोर्श कार क्रैश और 2 लोगों की मौत के मामले में अब फिर से एक और नया मोड़ आ गया है. जिस नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट से जमानत मिल गई थी उसे अब रिमांड होम भेजा जा रहा है. नाबालिग को 5 जून तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. इसी बीच जुवेनाइल कोर्ट फैसला सुना सकती है. हालांकि 5 जून के बाद भी नाबालिग को रिमांड होम में रखा जा सकता है. नाबालिग आरोपी को रिमांड होम भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे में शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार पोर्श कार से युवक-युवती को कुचलने वाले नाबालिग आरोपी को फिर से रिमांड होम भेजा गया है. फिलहाल यह तय नहीं है कि नाबालिग को कब तक रिमांड होम में रहना पड़ेगा. रिमांड होम में रहते हुए नाबालिग कार क्रैश मामले में जुवेनाइल कोर्ट कोई बड़ा फैसला भी सुना सकती है.

गेट के बाहर है नाबालिग

बताया जा रहा है कि नाबालिग को रिमांड होम ले जाया गया है जहां पर फिलहाल कागजी कार्रवाई चल रही है. जैसे ही कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी नाबालिग को गेट के अंदर कर दिया जाएगा. कोर्ट के पेपर रिमांड होम के अधिकारी को सुपुर्द किए जाएंगे. रिमांड होम भेजने का सीधा मतलब है कि नाबालिग को जो पहले जमानत दी गई थी वह रद्द कर दी गई थी. अब इस मामले में कोर्ट में नए सिरे से सुनवाई की जा सकती है.

क्या है मामला

पुणे में एक 17 साल के नाबालिग लड़के ने शराब के नशे में धुत होकर हाई स्पीड पोर्श गाड़ी से एक युवक-युवती को कुचल दिया था. इस मामले में नाबालिग को पकड़ लिया गया और उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश भी किया गया. जुवेनाइल कोर्ट से उसे 15 घंटे के अंदर जमानत भी मिल गई थी. जमानत के दौरान कोर्ट ने उसे 300 शब्द का रोड सेफ्टी पर निबंध लिखने को भी कहा था. इसके बाद उसे नशे की लत के लिए काउंसलिंग के लिए भेजा गया था.

इस बीच नाबालिग के पिता को गिरफ्तार किया गया है, और जिस बार में बैठकर नाबालिग ने शराब पी थी उसके मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में नाबालिग को जमानत मिलने के बाद से सवाल उठ रहे थे कि इतने संगीन अपराधों के बावजूद इतनी आसानी से उसे कैसे छोड़ा जा सकता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here