विधायक इरफान सोलंकी प्रकरण: सपा नेत्री का मौसा गिरफ्तार

सपा विधायक इरफान सोलंकी को फरार कराने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को सपा नेत्री नूरी शौकत के मौसा इशरत को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके कर्नलगंज स्थित घर से विधायक का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद कर लिया है। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी जेल भेजा गया।

पुलिस ने कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर फर्जी आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया है, जिसको केस में शामिल कर लिया गया है। पिछले एक सप्ताह से आधार कार्ड बरामद करना चुनौती बना हुआ था। जाजमऊ थाने में आठ नवंबर को इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी व अन्य 55 अज्ञात पर आगजनी व रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया था। फरार होने के दौरान विधायक ने दिल्ली से मुंबई का हवाई सफर किया था। 26 नवंबर को इससे संबंधित एक केस ग्वालटोली थाने में पुलिस ने दर्ज किया था।

पुलिस ने दावा किया था कि इरफान ने अशरफ अली नाम से आधार बनाकर इसी पहचान का इस्तेमाल किया। एयरपोर्ट पर भी इसी के जरिये प्रवेश किया। तब पुलिस ने इरफान के मददगार सपा नेत्री नूरी शौकत, उनके ड्राइवर अम्मार इलाही, इरफान के साले अनवर व मंसूर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बीते शुक्रवार को इरफान और रिजवान सरेंडर कर जेल चले गए थे। नूरी का भाई अशरफ भी जेल भेजा जा चुका है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी नूरी शौकत के मौसा इशरत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि उसने अपने घर पर विधायक का फर्जी आधार कार्ड छिपाकर रखा है। पुलिस की टीम ने उसको बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here